भाजपा के पांच हजार नये सदस्य बनाये जायेंगे : आलोक चौरसिया

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम किनी में स्वर्गीय अनिल चौरसिया प्रतिमा स्थल के पास रविवार को भाजपा का सदस्यता अभियान सह चुनाव समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:56 PM
an image

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम किनी में स्वर्गीय अनिल चौरसिया प्रतिमा स्थल के पास रविवार को भाजपा का सदस्यता अभियान सह चुनाव समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया ने की. विधायक आलोक चौरसिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी कि इस सदस्यता अभियान में पांच हजार से ज्यादा नये सदस्य बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के सभी जिप सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य, स्वयं सहायता समूह सदस्य व सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह जीत मिली है. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक वह इस क्षेत्र के सभी जाति धर्म के लोगों की सेवा की है. उसका प्रतिफल मिला है. श्री चौरसिया ने कहा कि इस चुनाव के दौरान कुछ लोगों के बहकावे में कार्यकर्ता आ गये, लेकिन समर्पित पार्टी के कार्यकर्ताओं की बदौलत जीत मिली. वर्ष 2029 का चुनाव को लक्ष्य बना कर चलना है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की कोई भी समस्या हो बेझिझक होकर बताये, उसका समाधान किया जायेगा. चुनाव में मुझे जो मत प्राप्त हुआ है, उसकी समीक्षा होनी चाहिए. सभी कार्यकर्ता इस बूथ स्तर पर समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया चार बार चुनाव हारे हैं, इसका बदला आठ बार लगातार चुनाव जीत कर लिया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपनी कमियों पर भी ध्यान देने की बात कही. विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार की चुनावी घोषणा कोरा कागज है. लॉलीपॉप दिखा कर महिलाओं को ठगने का काम किया गया है. राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जनता त्राहिमाम कर रही है. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सिकंदर चौधरी नें किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दूबे, प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम, जिप सदस्य रामलव प्रसाद, रामगढ़ जिप सदस्य छोटन सिंह, मुखिया दीनानाथ मांझी, प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुप साव, अखिलेश तिवारी, रूपा सिंह, ज्योति पांडेय, उदय शुक्ला, अर्जुन सिंह, भीष्म चौरसिया, विनोद चौरसिया सहित काफी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और भाजपा के पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version