अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त
सदर एसडीओ की सतबरवा में कार्रवाई, मचा हड़कंपफोटो 27 डालपीएच- 15प्रतिनिधि,
मेदिनीनगर. पलामू डीसी के निर्देश के आलोक में प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन, संग्रहण एवं परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने शनिवार को सतबरवा थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान सलैया व हलुमाड़ गांव में अवैध बालू भंडारण व परिवहन कार्य में लगे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं भंडारण स्थल से 10 ट्रैक्टर बालू भी जब्त किया गया है. एसडीओ ने बताया कि अौरंगा नदी से बालू का उठाव कर सलैया गांव में भंडारण किया गया था. इधर हलुमाड़ गांव के पास अौरंगा नदी से बालू का उठाव कर लौट रहे चार ट्रैक्टर को एसडीअो ने जब्त कर लिया. सतबरवा सीओ व थाना प्रभारी की उपस्थिति में एसडीओ ने यह कार्रवाई की. पुलिस ट्रैक्टर थाना लेकर आयी और उसके मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया. एसडीओ ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार में लगे माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अवैध खनन से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. इधर प्रशासन ने पीपरा प्रखंड के सुखनदिया नदी के किनारे ट्रेंच खोदकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है. बताया जाता है कि सुखनदिया से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उठाव किया जाता था. इसलिए प्रशासन ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया है ताकि बालू के अवैध परिवहन पर रोक लग सके.लीड के साथ…2…
ट्रैक्टर जब्त, दो चालक गिरफ्तार : विश्रामपुर.
बालू के अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को अंचलाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने शुक्रवार की रात जब्त कर चालक संतोष व रंधीर को नौगढ़ा ओपी के हवाले कर दिया. नौगढ़ा ओपी प्रभारी अनिल यादव ने उक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि गाड़ी मालिक निर्मल सिंह के विरुद्ध अंचलाधिकारी ने अवैध बालू उत्खनन, परिवहन, सरकारी काम में बाधा डालने व सरकारी कर्मी के साथ दुर्व्यवहार को लेकर नौगढ़ा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है