गिट्टी लदे पांच ट्रक जब्त

जांच में चालान मध्य प्रदेश का निकला

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:53 PM
an image

मेदिनीनगर. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने शनिवार की देर रात अवैध गिट्टी लदे पांच ट्रक को जब्त किया. इस संबंध में एसडीअो ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि बिना चालान के अवैध गिट्टी लदे ट्रक को ले जाया जा रहा है. इसके बाद शहर थाना क्षेत्र के सुदना गायत्री मंदिर के पास शनिवार की रात चेकिंग के दौरान वाहनों को रोका गया. वाहन चालक से ट्रक में लदे गिट्टी का चालान मांगा गया. चालान की जब जांच की गयी, तो पता चला कि सभी चालान मध्य प्रदेश के हैं. जांच के दौरान पता चला कि मध्यप्रदेश के चालान के नाम पर पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह से गिट्टी उठायी जा रही है. एक ही चालान पर बार-बार गिट्टी उठायी जा रही है. उसके बाद पांच वाहनो को जब्त कर थाना में लगा दिया गया है. इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गयी है. मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिन लोगों को भी अवैध खनन की सूचना मिलती है, वे प्रशासन को तुरंत सूचित करें. तत्काल कार्रवाई की जायेगी. अभियान में सदर सीओ अमरदीप मल्होत्रा, टीओपी प्रभारी सहित जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version