रामनवमी को लेकर शहर में फ्लैग मार्च

पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:26 PM

मेदिनीनगर.

रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सोमवार की शाम शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व पलामू डीसी शशि रंजन व एसपी रीष्मा रमेशन कर रहे थे. फ्लैग मार्च शहर थाना परिसर से शुरू होकर छहमुहान, अस्पताल चौक, सत्तार सेठ चौक, कन्नीराम चौक, लाल कोठा रोड, मुस्लिम नगर रोड, शिवाला रोड, जिला स्कूल चौक, महिंद्रा मार्केट रोड, तीन कोनिया मोड़, सद्दीक मंजिल चौक, नावाटोली चौक, कुंजरा पट्टी रोड, बेलवाटिकर चौक, स्टेशन रोड, को-ऑपरेटिव चौक, कचहरी चौक, छहमुहान होते हुए पुन: थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ. इसमें डीडीसी रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, एसी कुंदन कुमार, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, सीओ अमरदीप वलहोत्रा, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, एएसआइ कालिंदी कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version