11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीम बराज में बाढ़, निगरानी बढ़ी

पानी के दबाव को नियंत्रित करने के लिए सभी 40 गेट खोले गये

मोहम्मदगंज. पिछले दो दिन हो रही मूसलाधार बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं. कोयल नदी में यह इस वर्ष की पहली बाढ़ है. इस नदी पर बने भीम बराज के सभी 40 फाटकों को खोल दिया गया है. बराज में बाढ़ के पानी के दबाव को नियंत्रित करने के लिए गेटों को खोलकर सीधा कोयल नदी में पानी छोड़ा गया है. कोयल नदी के बाढ़ का पानी मोहम्मदगंज से 12 किमी दूर सोन नदी में समाता है. इससे सोन नदी के संगम स्थल किनारे पंशा, अधौरा, रानीदेवा समेत तटीय इलाकों में बाढ़ का पानी जमा हो गया है. वहीं मोहम्मदगंज के रविवारीय बाजार का तटीय इलाका जलमग्न हो गया है. काशीसोत नदी भी उफान पर है. जहां भजनिया गांव का उत्तरी इलाका पानी से भरा हुआ है. काशीशोत व कोयल नदी के बाढ़ का पानी नदी तट से ऊपर की सतह से गांव के नजदीक शाम चार बजे तक पहुंच गया है. नदियों में पानी का बहाव तेज हो रहा है. जिससे प्रभावित गांव के लोग भयभीत हैं. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने भीम बराज के ऊपरी हिस्से के कादल कुर्मी गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को बाढ़ से अलर्ट रहने की चेतावनी दी है. कहा कि नदी के तटीय इलाके से दूर रहें. किसी भी स्थिति की सूचना पुलिस को दें. मालूम हो कि इस गांव के लोग कई बार कोयल नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश ने कोयल नदी में अचानक आयी बाढ़ से भीम बराज को सुरक्षित रखने के लिए कुल 40 गेटों को खोलकर सीधा नदी के निचले स्तर में पानी को छोड़ा है. कोयल नहर में शनिवार से पानी का लेबल शून्य कर दिया गया है. इससे नहर का तटबंध पानी के दबाव से टूटने से बचेगा. इसके लिए बराज व कैनाल के सभी कर्मी व अभियंताओं की आपातकालीन ड्यूटी भीम बराज पर लगायी गयी है. शनिवार को बताया गया कि बाढ़ से बचाव के लिए कोयल नदी अप स्ट्रीम में 78528 क्यूसेक व कोयल नदी के डाउन स्ट्रीम में 78528 क्यूसेक बराबर किया गया है. जिससे पानी का दबाव स्थिर रहे. जबकि कोयल नहर में पानी का लेबल जीरो है. अगले आदेश तक सभी 40 फाटक खुले रखे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें