फ्लाइ एस बना जी का जंजाल, नहीं होता पानी का छिड़काव
तेज हवा चलने के बाद धूलकण उड़ने से आसपास के लोग व पाटन मोड़ स्थित दुकानदार परेशान
पड़वा. फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के उपयोग में लाने के लिए फ्लाइ एस डंप किया गया है. लेकिन तेज हवा चलने के बाद धूलकण उड़ने से आसपास के लोग व पाटन मोड़ स्थित दुकानदार परेशान हैं. कजरी व सिंगरा के पास सैकड़ों ट्रक फ्लाइ एस डंप किया गया है. लेकिन कंपनी द्वारा पानी का भी छिड़काव नहीं किया जाता है. ऐसे में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मालूम हो कि पाटन मोड़ चौक पर करीब 20 दुकानदार दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं. वहीं सड़क किनारे एक दर्जन लोग ठेला पर ईख का जूस बेचते हैं. जिससे उनका परिवार चलता है. लोगों ने बताया कि फ्लाइ एस के उड़ने से इन्हें घर में रहना व रोजगार करना मुश्किल हो गया है. चौक के सामने भी मिट्टी भर दी गयी है. जो राहगीरों व दुकानदारों के लिए आफत बन गयी है. इस संबंध में फोर लेन का काम कर रही कंपनी के अधिकारियों को कई बार बोला गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस मार्ग से जिला व प्रखंड के अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन उनका ध्यान इस अोर नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों ने पलामू डीसी से पानी का छिड़काव कराने की मांग की है, ताकि लोगों को धूलकण से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है