प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन उड़न दस्ता टीम गठित
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए डीसी शशि रंजन ने तीन-तीन उड़न दस्ता टीम गठित की है.
मेदिनीनगर. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए डीसी शशि रंजन ने तीन-तीन उड़न दस्ता टीम गठित की है. जानकारी के अनुसार पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए सुबह छह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक पीएचइडी के अभियंता बैद्यनाथ विश्वकर्मा व पुलिस अवर निरीक्षक श्याम भगत, दोपहर दो बजे से लेकर रात 10 बजे तक अभियंता जगदीश कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, रात 10 से लेकर सुबह छह बजे तक कनीय अभियंता शिवशंकर कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए सुबह छह से लेकर दोपहर दो बजे तक के लिए कनीय अभियंता बीरबल सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, दोपहर दो बजे से लेकर रात 10 बजे तक कनीय अभियंता ज्ञानेंद्र कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद पासवान, रात 10 से लेकर सुबह छह बजे तक सुदर्शन प्रसाद सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक गणेश मुंडा तैनात रहेंगे. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सुबह 10 से लेकर दोपहर दो बजे तक कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप वर्मा, दोपहर दो बजे से लेकर रात 10 बजे तक विद्या भूषण भार्गव व पुलिस अवर निरीक्षक नीलेश कुमार सिंह, रात 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक रितेश लकड़ा को प्रतिनियुक्त किया गया है. छतरपुर विधानसभा के लिए सुबह छह से लेकर दोपहर दो बजे तक शुभम कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक विजय प्रसाद मेहता, दोपहर दो बजे से लेकर रात 10 बजे तक कृपा शंकर गुप्ता व राहुल कुमार, रात 10 से लेकर सुबह छह बजे तक अभिषेक कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि हुसैनाबाद विधानसभा के लिए सुबह छह से लेकर दोपहर दो बजे तक मिथिलेश कुमार सिंह व मुन्ना यादव, दोपहर दो बजे से लेकर रात 10 बजे तक अदनान अली व धनंजय कुमार गोप, रात 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक सोनू कुमार रजक व सुबीर किस्कू को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह सभी अधिकारी प्रतिदिन इसी रोस्टर के हिसाब से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है