भौराह पहाड़ को जंगलों में लगी आग
पहाड़ की तलहटी में रहने वाले ग्रामीण परेशान
मोहम्मदगंज.
मोहम्मदगंज वन क्षेत्र के भौराह पहाड़ के जंगलों में बुधवार की दोपहर से ही आग लगी हुई है. इससे उठ रहे धुएं से पहाड़ की तलहटी में बसे कई गांव के लोग परेशानी में है. आग पहाड़ की पश्चिमी दिशा में लगने के बाद आगे फैल रहा है. इस आग की चपेट में कई हरे-भरे पेड़ आ गये हैं. वहीं जंगली जानवर व पशु-पक्षी भागते फिर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी भौराहा में आग लगी थी. जिस पर काफी प्रयास के बाद वन विभाग ने काबू पाया था. पहाड़ के नीचे बसे ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल में लगी आग पर काबू करने की मांग की है. इधर वन कर्मियों ने बताया कि पहाड़ की तलहटी में बसे ग्रामीणों की लापरवाही से पहाड़ों में आग लगती है. ग्रामीणों को इस बारे में हमेशा सचेत किया जाता है. आग से बचाव की जानकारी भी दी जाती है. वन कर्मियों ने आग को जल्द बुझा लेने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है