पलामू में पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन का गठन, IPS संजय रंजन सिंह बने अध्यक्ष
पलामू डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के गठन के बाद झारखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ने इसे 15 मार्च 2023 को मान्यता दे दिया है. अब ये संस्था स्वतंत्र रूप से अपने अधीन आने वाले खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट के आयोजन से लेकर अन्य सुधारात्मक कार्य कर सकेगी.
पलामू, सैकत चटर्जी : भारत के प्राचीनतम खेलो में से एक पावरलिफ्टिंग के लिए पलामू के खेल प्रमियो ने मिलकर एक एसोसिएशन का गठन किया है. इसके लिए रांची में एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता आईपीएस अधिकारी संजय रंजन सिंह ने की. एसोसिएशन का नाम पलामू डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन दिया गया है.
आईपीएस अधिकारी संजय रंजन सिंह बने अध्यक्ष
पलामू डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में आईपीएस अधिकारी संजय रंजन सिंह को मनोनीत किया गया है. जबकि आनंद कुमार सिंह बुचुन को उपाध्यक्ष, रथीन भद्रा को महासचिव, दीपक चैटर्जी बुई को संयुक्त सचिव, राजा बागची को कोषाध्यक्ष चुना गया. एक्जीक्यूटिव बॉडी मेंबर्स के रूप में डॉक्टर अरविंद कुमार, अजय वर्मा एवं रोहित तुलसायन है.
स्टेट से मिली मान्यता
पलामू डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के गठन के बाद झारखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने इसे 15 मार्च 2023 को मान्यता दे दिया है. अब ये संस्था स्वतंत्र रूप से अपने अधीन आने वाले खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट के आयोजन से लेकर अन्य सुधारात्मक कार्य कर सकेगी.
पलामू में तेजी से बढ़ रहा पावरलिफ्टिंग का क्रेज
पलामू डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव रथिन भद्रा ने कहा कि इस एसोसिएशन के अस्तित्व में आने से आज के युवा वर्ग जो की शारीरिक चर्चाओं को बहुत ज्यादे महत्व देते है और इस क्षेत्र में कुछ करना चाहते है, उन्हे एक संगठित मंच मिलेगा. अभी तक उन्हें कोई ऑफिशियल मंच नहीं मिल पा रहा था. जिस कारण से वे पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में देश का और अपने शहर का नाम रोशन करने से चूक जा रहे थे.
जल्द पलामू में होगा पावरलिफ्टिंग कंपीटिशन
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय रंजन सिंह ने प्रभात खबर को बताया की जल्द ही एसोसिएशन के तत्वावधान में पलामू डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग कंपीटीशन कराया जायेगा. इसके बाद झारखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के साथ मिलकर नेशनल जूनियर व सब जूनियर कैटेगरी का टूर्नामेंट भी कराया जाएगा. इस संबध में झारखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव वर्ल्ड चैंपियन इंद्रजीत सिंह से भी वार्ता हुई है.
Also Read: झारखंड : IRB जवान आत्महत्या मामले में सार्जेंन्ट सस्पेंड, आरोपों पर डीएसपी ने कही ये बड़ी बात
पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में अब आगे आएंगे खिलाड़ी
एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य रोहित तुलस्यान ने बताया की पलामू में पिछले कई वर्षो से युवा वर्ग में जिम जाने का शौक बढ़ा है. इनमे से कई पावरलिफ्टिंग भी करतें है, पर उचित मार्गदर्शन के अभाव में वे इसे गंभीरता से नहीं ले पा रहे थे. अब एसोसिएशन के गठन के बाद इनमे एक जज्बा पैदा होगा जो इन्हे बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा. एसोसिएशन का एक महत्वपूर्ण कार्य पलामू में पावरलिफ्टिंग में रुचि रखने वालो को एकजुट करना भी होगा.