पलामू पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, पांकी में पीड़ित परिवारों से मिलकर जाना हाल

पलामू के पांकी पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पीड़ित परिवार को अगर 15 दिनों के अंदर न्याय नहीं मिलता है, तो डीसी-एसपी को घेरेंगे. उन्होंने 15 मार्च को महाशिवरात्रि के दौरान हुई हिंसक झड़प की घटना में प्रभावित पक्ष के लोगों से मिलकर उनका हाल जाना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 10:18 PM

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को पलामू के पांकी पहुंचे. 15 मार्च को महाशिवरात्रि के दौरान हुई हिंसक झड़प की घटना में प्रभावित पक्ष के लोगों से मिलकर उनकी परेशानी को साझा किया. कहा कि प्रदेश की झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार भगवान बिरसा मुंडा और नीलांबर-पीतांबर की धरती को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है, लेकिन सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा.

विदेशी साजिश से हो रहे दंगे

पांकी में पीड़ित परिवारों से मिलने के दौरान जन-चौपाल लगाकर उन्होंने बारी-बारी से पीड़ित परिवारों की परेशानियों को सुना. उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार जब से सत्ता में आयी है उसके एक महीने के बाद ही लोहरदगा में दो-दो बार दंगा हुआ. पांकी सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे दंगे के लिए विदेश साजिश का परिणाम है. उन्होंने कांग्रेस, राजद और झामुमो पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि झारखंड में जब से झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है.

पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने पर डीसी-एसपी को घेरेंगे

उन्होंने पीड़ितों से मिलने के बाद चौपाल में कहा कि जेल जाने से डरने की जरूरत नहीं है. एकजुट होकर इसका सामना करना होगा. अगर 15 दिनों में उपायुक्त ने न्याय नहीं किया तब वे दोबारा पांकी आयेंगे और तब वे सभा करने नहीं, बल्कि डीसी-एसपी को घेरने के लिए आयेंगे.

Also Read: झारखंड : रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना पर बीजेपी का प्रहार, तुष्टिकरण नीति का बताया परिणाम

झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी बन गई है झामुमो

तरसही में शहीद मंगल पांडेय की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की बहुत सारी योजना जेएमएम की सरकार ने बंद कर दिया है. झामुमो झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी बन गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अनुभवहीन बताते हुए रघुवर दास ने कहा कि यह सरकार झारखंड का विनाश करने में लगी हुयी है. राज्य को बचाने के लिए युवाओं को आगे बढ़ाना होगा.

Next Article

Exit mobile version