18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की हत्या के आरोप में पूर्व जिला पार्षद गिरफ्तार

छतरपुर के पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद मनोज पासवान को पुलिस ने 65 वर्षीय भोला पासवान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

छतरपुर. छतरपुर के पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद मनोज पासवान को पुलिस ने 65 वर्षीय भोला पासवान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि 17 जुलाई को छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में मकान बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. एक पक्ष के लोग एकजुट होकर मारपीट करने लगे. इस घटना में 65 वर्षीय वृद्ध भोला पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान 28 जुलाई को उसकी मौत हो गयी. मृतक भोला पासवान का पुत्र अजय पासवान के द्वारा 21 जुलाई को पूर्व जिला पार्षद मनोज पासवान सहित 13 महिला- पुरुषों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पूर्व इस मामले के दो आरोपी विनोद पासवान एवं रामानंद पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जपला से पूर्व जिला पार्षद मनोज पासवान को गिरफ्तार किया और बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में मृतक के पुत्र अजय पासवान ने बताया कि गांव में उसका पुस्तैनी कच्चा मकान था, जिसे गिरा कर नया मकान निर्माण करा रहा था. इसे दौरान पूर्व जिला पार्षद मनोज पासवान सहित 20–25 लोग लाठी–डंडा और भाला गंडासा लेकर पहुंचे और हमला कर दिया. आरोपियों ने मेरे पिता भोला पासवान को भाला गंडासा से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. रांची रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. नामजद आरोपियों के द्वारा उन सभी को केस उठाने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. पुलिस की तत्परता के कारण तीन नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. शेष आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस कारण उसके परिवार के सदस्य डरे सहमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें