Lalu Yadav से मिले झारखंड के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी, RJD सुप्रीमो कल कोर्ट में होंगे पेश

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इनदिनों पलामू में हैं. मंगलवार को झारखंड के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने लालू यादव से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी श्री यादव से भेंट किया. इधर, आचार संहित उल्लंघन मामले में श्री यादव की बुधवार को कोर्ट में पेशी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 8:41 PM
an image

Jharkhand News: RJD सुप्रीमो इनदिनों पलामू में हैं. तीन दिवसीय पलामू प्रवास के दौरान मंगलवार को झारखंड के पहले स्पीकर इंदर सिंह नामधारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से औपचारिक मुलाकात किया. इस दौरान श्री नामधारी ने राजद सुप्रीमो के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वहीं, उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता की बात नहीं है. जल्द ही सब कुछ ठीक हो जायेगा. दोनों के बीच पुराने दिनों के बातों को लेकर खुले दिल से चर्चा हुई. इस दौरान हंसी-ठिठोली भी हुआ. देश की राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया गया.

बेहतर वातावरण के लिए सार्थक प्रयास जरूरी

श्री नामधारी ने कहा कि देश में जो वर्तमान हालात है वह ठीक नहीं है. सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास चल रहा है वह देशहित में सही नहीं है. इस मसले पर सभी लोगों को विचार करना चाहिए और वातावरण बेहतर बने इसके लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए. मौके पर जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सुभाष यादव सहित कई नेता मौजूद थे.

परिसदन में लालू की लगी चौपाल, मिलनेवालों का लगा रहा तांता

परिसदन में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की तांता लगी रही. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे उठकर परिसर में मॉर्निग वाक किया. हालांकि, लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब रहने के कारण कुछ ही लोग से मिल पाये. सोमवार की शाम मेदिनीनगर पहुंचने के बाद कार्यकर्ता काफी समय से मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे. परिसदन में सुबह से ही गहमागहमी रही. अधिकतर मिलने वाले लोगों ने लालू प्रसाद का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पार्टी सुप्रीमो ने मिलने वाले लोगों से कुशलक्षेम पूछा. इस क्रम में कई लोग खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे थे. मिलनेवालों में पलामू के अलावा गढ़वा और लातेहार सहित बिहार और झारखंड प्रदेश के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे. लालू यादव ने इस दौरान पार्टी के संबंध में भी चर्चा की. इस दौरान लालू ने समर्थकों को बताया कि हमको किड़नी रोग से पीड़ित हैं. इलाज कराने सिंगापुर जाना है.

Also Read: लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए जाना चाहते हैं विदेश, कोर्ट से पासपोर्ट रिन्युअल के लिए देने की अपील की

बुधवार को पलामू कोर्ट में हाजिर होंगे राजद सुप्रीमो लालू

बुधवार को पलामू व्यवहार न्यायालय में वर्ष 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कोर्ट में हाजिर होंगे. इसको लेकर श्री यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार पलामू पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में गढ़वा में चुनाव प्रचार के दौरान पायलट द्वारा हेलीकॉप्टर निर्धारित जगह से दूसरी जगह पर लैंड कराया था. इसी मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव पहले से जमानत पर हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version