दुर्घटना में घायल पूर्व वार्ड पार्षद का निधन

मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 के पूर्व वार्ड पार्षद निरंजन प्रसाद उर्फ लाल बाबू का निधन गुरुवार की शाम में रांची स्थित रिम्स अस्पताल में हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:42 PM

फोटो 17 डालपीएच- 1 प्रतिनिधि , मेदिनीनगर मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 के पूर्व वार्ड पार्षद निरंजन प्रसाद उर्फ लाल बाबू का निधन गुरुवार की शाम में रांची स्थित रिम्स अस्पताल में हो गया. मालूम हो कि 13 मई को वे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. बाइक व टेंपो की टक्कर में पूर्व वार्ड पार्षद लाल बाबू गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया गया था.रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार की शाम ने उन्होंने अंतिम सांस ली.शुक्रवार की शाम को उनका शव घर पर लाया गया.उनके परिवार के सदस्य दहाड़े मार कर रो रहे थे.उनके निधन से बेलवाटिका मोहल्ले में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.उनके निधन पर कई लोगों ने शोक जताया.नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह, प्रगतिशील लेखक संघ के पंकज श्रीवास्तव,नुदरत नवाज, इप्टा के शैलेंद्र कुमार,उपेंद्र मिश्रा,प्रेम प्रकाश,रवि शंकर,पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह,प्रदीप कुमार अकेला,अंजना देवी,सुषमा कुमारी आहुजा,विवेकानंद त्रिपाठी,मनोज सिंह उर्फ बिल्लू,नवीन गुप्ता,दिलीप कुमार सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version