धूमधाम से मना बराही धाम का स्थापना दिवस

दो दिनों तक जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से वातावरण भक्तिमय रह

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:54 PM

हुसैनाबाद. शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट व बराही धाम परिवार ने बराही धाम का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया. भगवती जागरण व भव्य भंडारे के साथ मंगलवार को कार्यक्रम संपन्न हो गया. सोमवार को पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से धाम परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. लोगों ने धाम परिसर स्थित शिव मंदिर, देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. रात्रि में भगवती जागरण का अायोजन किया गया. शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट ने अतिथियों व कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत युवा भोजपुरी गायक मनीष यादव ने भक्ति गीत से की. वहीं बिहार के मशहूर भोजपुरी गायक दीनदयाल बंधु व अक्षरा गुप्ता ने एक से बढ़ एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंगलवार की सुबह आरती के बाद भव्य भंडारा किया गया. जिसमें पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. मालूम हो कि बराही धाम परिसर में दक्षिणमुखी हनुमान जी की 105 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सात मई 2022 को संत जगदगुरू श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version