हुसैनाबाद विधायक ने छह करोड़ की दो योजनाओं का शिलान्यास किया

विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सोमवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में करीब छह करोड़ की लागत से बननेवाली दो योजनाओं का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:32 PM

हरिहरगंज. क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सोमवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में करीब छह करोड़ की लागत से बननेवाली दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें डेमा स्थित बटाने नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण व तूरी पंचायत के पथलबाजा नाला पर करीब 78 लाख की लागत से पक्का चेक डैम का निर्माण कार्य शामिल है. मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि झारखंड व बिहार राज्य के दर्जनों गांव के जोड़ने वाले पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने पर दर्जनाधिक गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा. वही चेक डैम के निर्माण से हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी व विकास के नये द्वार खुलेंगे. क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास किया जायेगा. मौके पर राजद नेता रवि यादव, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, विकास यादव, सत्येंद्र यादव, गोपाल यादव, उमेश यादव, शिक्षक शिव यादव, बुधन सिंह यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version