अवैध कोयला लदे वाहन के साथ चार गिरफ्तार

पलामू के उपायुक्त शशिरंजन ने मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के माली मुहल्ला, स्थानीय स्टेशन रोड व सिंगरा खुर्द में जाकर कंटेनमेंट जोन की स्थिति का जायजा लिया. उपायुक्त ने माली मुहल्ला में रहनेवाले लोगों से लोगों से बातचीत की और उनका हाल जाना. लोगों ने उपायुक्त को बताया कि बाजार की मुख्य गली को बंद कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 1:04 AM

मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त शशिरंजन ने मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के माली मुहल्ला, स्थानीय स्टेशन रोड व सिंगरा खुर्द में जाकर कंटेनमेंट जोन की स्थिति का जायजा लिया. उपायुक्त ने माली मुहल्ला में रहनेवाले लोगों से लोगों से बातचीत की और उनका हाल जाना. लोगों ने उपायुक्त को बताया कि बाजार की मुख्य गली को बंद कर दिया गया है.

इस कारण उनलोगों को दैनिक उपयोग में प्रयोग होने वाले सामान की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. लोगों की इस शिकायत पर डीसी ने वहां पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की सुविधा का ख्याल रखना प्रशासन का काम है.

बैरिकेडिंग के बाहर सब्जी, फल, दूध, किराना सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने लोगों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी या जरूरत हो, तो वहां मौजूद दंडाधिकारी को सूचित करें. रेलवे स्टेशन रोड स्थित कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने उस क्षेत्र में सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-1 सिंगरा खुर्द में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.

इस दौरान उपायुक्त ने मरीज के परिजनों से बातचीत की. लोगों को सुझाव दिया कि अपने घर में रहे और कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता बरते. मरीज के परिजनों ने उपायुक्त को बताया कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है. उन्होंने बताया कि इलाज कराने के लिए वे लोग उस अस्पताल में मरीज को ले गये थे. वहां कोरोना संक्रमण का सैंपल लिया गया.

लेकिन अॉपरेशन कराने के बाद रिपोर्ट आने से पहले ही छुट्टी दे दी गयी. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर में भरती कराया.उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. निरीक्षण के दौरान एनडीसी शैलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, डीएसडब्ल्यू आफताब आलम, सदर बीडीओ अजफर हसनैन, डीपीएम दीपक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

एसडीओ ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण : हरिहरगंज. छतरपुर एसडीओ एनके गुप्ता ने हरिहरगंज के सतगांवा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजन से मिले. इसके बाद एसडीओ ने डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में हरिहरगंज क्षेत्र में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान कंटेनमेंट जोन में सर्वेक्षण का कार्य शुरू कराया. वहां मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

सुरक्षा कर्मियों के मदद से कंटेन्मेंट जोन में बोर्ड लगवाया गया. किसी भी स्थिति में कंटेन्मेंट जोन में किसी व्यक्ति के प्रवेश व निकास पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को कहा. एसडीओ ने कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आनेवाले सभी दुकानों व सार्वजनिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया और लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने घर में रहें. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ गोपाल प्रसाद, बीडीओ हरिशंकर बारीक आदि पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version