दौड़ में शामिल चार अभ्यर्थी हुए बेहोश, एक रिम्स रेफर

उत्पाद विभागी में सिपाही पद पर चल रही है बहाली

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:58 PM

मेदिनीनगर. चियांकी हवाई अड्डा परिसर में उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली दौड़ में शामिल चार अभ्यर्थी शनिवार को बेहोश हो गये. सभी को एंबुलेंस से एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए एक अभ्यर्थी को रिम्स रेफर कर दिया. एमएमसीएच में इलाजरत बरही (हजारीबाग) के पारस कुमार यादव ने बताया कि सुबह पांच बजे दौड़ शुरू हो गयी थी. पहले महिला अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया. उन्हें 40 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी. जबकि पुरुषों को एक घंटा में 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी. हवाई अड्डा स्थित पिच पर दौड़ करायी जा रही है. सभी जगह समतल नहीं है. वह लगभग नौ बजे दौड़ में शामिल हुआ. छठा राउंड पूरा होने वाला था. उसी दौरान तेज धूप व थकान के कारण बेहोश होकर गिर गया. होश आने पर खुद को एमएमसीएच में भर्ती पाया. वहीं एमएमसीएच में ड्यूटी पर तैनात डॉ सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह से दोपहर तक चार अभ्यर्थी आये हैं. जिसमें एक की स्थिति गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कुछ युवा नशीला पदार्थ का सेवन कर दौड़ रहे हैं. जिस कारण उनकी हालत गंभीर हो जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version