26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में कार सवार चार घायल

सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा में हादसा

लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल तीन को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. सड़क दुर्घटना में में कार संख्या जे एच 05 सी एन 1655 में सवार चार लोग घायल हुए है. जिसमें तीन की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया. घायलों की पहचान जमशेदपुर निवासी उदय कुमार सिंह के 31 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार,सत्यवान के 40 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार तथा धनबाद निवासी बहादुर सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं राकेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सभी लोग आई 20 कार में सवार हो जमशेदपुर से नेतरहाट जा रहे थे. इसी क्रम में बक्सीडीपा के समीप खड़ी ट्रक संख्या जेएच 02 के 4535 में अनियंत्रित हो पीछे से टक्कर मार दी. जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गया. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर गस्ती दल की अलबिना लकड़ा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

12 चक्का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर घायल :

कुडू थाना के चंदवा लोहरदगा चांपी मुख्य पथ पर लुकुइया घाटी के समीप चावल लदा 12 चक्का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में घायल ट्रक चालक ने बताया कि 12 चक्का ट्रक सीजी 0 4 एच जेड 7664 जो संबलपुर उड़ीसा से गुमला लोहरदगा के रास्ते सासाराम बिहार चावल ले जा रहा था. लुकुइया घाटी के समीप में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आयी है.

पेड़ की डाल गिरने से वृद्ध घायल :

सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार अरु में रविवार को महुआ पेड़ का डाल टूट कर गिरने से वृद्ध सब्जी विक्रेता किसान को चोट लगने से घायल हो गया. घायल की पहचान अरु ग्राम निवासी 70 वर्षीय कृष्णा साहू के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार कृष्णा साहू गांव के ही बाजार में सब्जी बेचने आया हुआ था. तभी अचानक महुवा पेड़ की डाली टूट कर गिर गया. जिसे वृद्ध सब्जी विक्रेता का सिर और हाथ में चोट लग गया. घायल को परिवार वालों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज करने के उपरांत घायल कृष्णा साहू को घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें