चोरी-छिनतई करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार
सभी अोड़िशा के, रेकी के बाद देते थे घटना को अंजाम
मेदिनीनगर. छतरपुर थाना क्षेत्र में चोरी व छिनतई के चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें सिद्धांत राव, करण राव, शांति दास व मनोज दास शामिल हैं. सभी पुरबाकोट कोरे, जिला जाजपुर, अोड़िशा के रहने वाले हैं. इन सभी का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि छतरपुर थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दो बाइक पर सवार चार व्यक्तियों को संदेह होने पर रोका गया. वाहन से संबंधित कागजात की मांग करने पर इन लोगों के द्वारा किसी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जांच के क्रम में दोनों बाइक में दो-दो नंबर प्लेट लगा हुआ पाया गया. पूछताछ में बताया गया कि चोरी करने के इरादे से जाली नंबर प्लेट लगा कर पहले दुकान एवं आदमियों की रेकी करते हैं. फिर मौका मिलते ही सामान की चोरी व छिनतई कर भाग जाते हैं. गिरफ्तार लोगों द्वारा चोरी व छिनतई का काम कई वर्षों से किया जा रहा है. ये लोग बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, अोड़िशा एवं अन्य राज्यों में साड़ी कपड़ा बेचने के नाम पर एक माह के लिए किराये पर मकान लेकर क्षेत्र की रेकी करते हैं. फिर मौका पाकर दुकानों से चोरी एवं राह चलते लोगों से छिनतई कर भाग जाते हैं. अगले माह दूसरे शहर में जाकर घटना को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर सोना-चांदी तौलने वाली दो इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, रिंच, लोहे का पंच बरामद किया गया. छापामारी में पुअनि अनिल कुमार रजक व सैट 32 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है