13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से चिप्स ले जा रहे चार हाइवा जब्त

वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मेदिनीनगर. अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में अवैध रूप से चिप्स एवं पत्थर ले जा रहे चार हाइवा को जब्त किया गया है. छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, खान निरीक्षक हरेंद्र गुप्ता व शुभम कुमार के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम आठ बजे चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान छतरपुर में चार हाइवा को चिप्स एवं पत्थर ले जाते पकड़ा गया. थाना प्रभारी एवं खान निरीक्षक द्वारा चालक से कागजात मांगे जाने पर वह कागजात उपलब्ध नहीं करा सका. जब्त वाहनों में बीआर 24 जीबी 1195, बीआर 24 जीसी 9120, बीआर 24 जीसी 9154 व बीआर 24 जीसी 7217 शामिल हैं. वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

520 लीटर अवैध शराब व जावा नष्ट :

पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश पर उत्पाद विभाग अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने हरिहरगंज थाना व पथरा पिकेट के सहयोग से हरिहरगंज थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान भावर व मंगरदह गांव में अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर शराब चुलाई के लिए रखे 14 क्विंटल जावा महुआ व 520 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया. शराब चुलाई में उपयोग आने वाले उपकरणों को भी नष्ट किया गया. मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब धंधे में शामिल कारोबारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है. छापामारी दल में हुसैनाबाद के उत्पाद अवर निरीक्षक, पथरा पिकेट के प्रभारी एवं पुलिस के जवान शामिल थे.

एक गिरफ्तार, कट्टा बरामद :

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश के आलोक में पाटन थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में समकालीन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के सिक्कीकला के देवी सिंह के पुत्र संतोष सिंह उर्फ सोहराय को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. साथ ही कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के खिलाफ पाटन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें