Loading election data...

एसडीओ के निर्देश पर चार जेसीबी जब्त

भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने रैली की शक्ल में चुनावी सभा में पहुंचे थे. शहर के कचहरी चौक के पास से प्रशासन ने चार जेसीबी जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:02 PM

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में पलामू में 13 नवंबर को मतदान होना है. सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा शहर के हाउसिंग कॉलोनी मैदान में हुई.भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने रैली की शक्ल में चुनावी सभा में पहुंचे थे. शहर के कचहरी चौक के पास से प्रशासन ने चार जेसीबी जब्त किया. आरोप है कि जेसीबी पर बैनर लगा हुआ था. जिस पर यूपी के सीएम आदित्य नाथ का तस्वीर व स्लोगन लिखा हुआ था. बताया जाता है कि जेसीबी पर सवार होकर कई युवा हाउसिंग कालोनी में आयोजित सभा में शामिल होने जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने कचहरी चौक के पास जेसीबी को जब्त करने का आदेश दिया. पुलिस ने रैली में जा रहे चार जेसीबी को जब्त कर शहर थाना ले आयी. एसडीओ सुलोचना मीणा ने बताया कि रैली में इस तरह से बैनर लगाकर ले जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इस मामले में प्रशासन नियम के अनुरूप कार्रवाई करेगी. आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए जो कोषांग गठित है, उसके नोडल पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version