बंद घर से चार लाख नकद व दो लाख के गहने की चोरी
घर मालिक इलाज कराने गये थे कोलकाता
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादगंज मुहल्ला निवासी विजय कुमार सिंह के यहां चोरी हो गयी. चोर उनके घर से चार लाख नकद व दो लाख का गहना चुरा ले गये हैं. विजय कुमार सिंह सदर प्रखंड में कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को किडनी के इलाज के लिए पत्नी के साथ कोलकाता गये थे. वहां से बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे शक्तिपुंज एक्सप्रेस से मेदिनीनगर लौटे. घर पहुंचने पर देखा कि मुख्य दरवाजे पर लगे ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. वहीं घर के अंदर जाने पर तीनों अलमीरा का लॉक टूटा हुआ मिला. उसमें रखे नकद व गहने गायब थे. चोर सोने की कानबाली, अंगूठी सहित अन्य सामान चोरी ले गये थे. विजय सिंह के अनुसार उनकी किडनी एक साल से खराब है. उसी के इलाज के लिए चार लाख रुपये रखे थे. जिसे चोर चुरा ले गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने संभवतः घर के पीछे से घुसकर घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि गेट का ताला लगा हुआ था. जबकि ग्रिल का ताला टूटा हुआ था. चोर बाउंड्री के अंदर बने घरों को बना रहे निशाना चोरों ने फ्रिज से पानी निकाल कर पीने के बाद बोतल को टेबल पर ही छोड़ दिया है. चोरों ने घर में रखा मंगलसूत्र भी छोड़ दिया है. इसके पहले भी किसी व्यक्ति के यहां चोरी हुई थी, तो उसके घर में भी चोरों ने मंगलसूत्र छोड़ दिया था. एक अौर सामान्य बात है कि बाउंड्री किये हुए घर में ही चोरी की घटना हो रही है. इसके पहले भी जहां-जहां चोरी हुई है, वहां घर बाउंड्री के अंदर बने हैं. घटना के संबंध में विजय कुमार ने शहर थाना में आवेदन दिया है. प्रभारी थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, टीओपी प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने घटना का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है