पलामू में बनेगा चार अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर

तीन ऑपरेशन थियेटर मेडिकल कॉलेज व एक छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में बनेगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:58 PM

मेदिनीनगर. राज्य सरकार पलामू जिले में चार अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनवायेगी. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. तीन ऑपरेशन थियेटर मेडिकल कॉलेज में जबकि एक ऑपरेशन थियेटर छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में बनाया जायेगा. प्रत्येक ऑपरेशन थियेटर में अॉपरेशन से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक, एनेस्थीसिया के डॉक्टर सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण लगभग 60 लाख रुपये की लागत से कराया जायेगा. इसके लिए स्थल चिह्नित कर राज्य सरकार को भेजा गया है. अति आधुनिक ऑपरेशन थियेटर में सभी तरह का ऑपरेशन किया जायेगा. ये अॉपरेशन थियेटर सभी तरह के उपकरण से लैस होंगे. जो मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आते हैं, उन्हें अॉपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ऑपरेशन से संबंधित जिन लोगों को रिम्स रेफर किया जाता था, उनमें अधिकतर लोगों का ऑपरेशन यहींं हो पायेगा. महीने में तीन से चार दर्जन मरीजों को ऑपरेशन के लिए यहां से रेफर किया जाता है. जिससे मरीजों को आने-जाने व आर्थिक रूप से भी परेशानी उठानी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version