अलग-अलग मामलों में चार नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार दो नक्सली लेवी के लिए वाहन जलाने जबकि दो नक्सली चुनाव बहिष्कार का पोस्टर चिपकाने में थे शामिल
मेदिनीनगर. पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया से डंडीला तक सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी को जलाने के मामले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें हरिहरगंज थाना क्षेत्र के लंगूराही तुरी टोला के मृत्युंजय यादव उर्फ दुखन उर्फ अरूणजय व हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के डंडिला बिलासपुर गांव के सुरेश रजवार शामिल हैं. पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान पोस्टर लगाने के आरोप में दो नक्सली ब्रिज देव रजवार व कामेंद्र राम को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि 26 जून की रात नक्सलियों ने आग लगा कर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी ने नामजद आरोपी सुरेश रजवार को गिरफ्तार किया. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान हैदरनगर थाना क्षेत्र के सलैया टिकर, पटरिया, भदुवा और बारेवा में वोट बहिष्कार का पोस्टर चिपकाया गया था. इसमें माओवादी कमांडर नितेश यादव, पूर्व नक्सली बृजदेव रजवार व कामेंद्र राम शामिल थे. माओवादी नितेश यादव ने ही दस्ते के साथ मिलकर लेवी नहीं देने पर गाड़ियों को जलाया था. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर लेवी के रूप में वसूले गये 3000 रुपये, पांच मोबाइल व लोकसभा चुनाव बहिष्कार से संबंधित तीन पोस्टर बरामद किया गया है. छापामारी में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक आशुतोष प्रताप नारायण, हुसैनाबाद थाना प्रभारी रामशंकर पटेल, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, संजय यादव, दंगवार पिकेट प्रभारी विवेक कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है