मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कई तरह की गतिविधियां चला रहा है. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें वोटिंग के लिए आवश्यक सुविधा भी मुहैया कराया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था की गयी है. वही धूप व गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जायेगी. इधर नगर निगम प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की सुविधा के लिए चार पिंक सिटी बस संचालित करने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त मो जावेद हुसैन के मुताबिक 13 मई को मतदान के दिन शहर के चार मुख्य मार्गों पर पिंक सिटी बस संचालित होगी. छहमुहान से सुबह छह बजे बस खुलेगी. सिटी मैनेजर समिता भगत ने बताया कि निगम प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 13 मई को निशुल्क बस सेवा संचालित करने का निर्णय लिया है. एक बस छहमुहान से पुलिस लाइन रोड होते हुए सिंगरा अमानत नदी तक जायेगी. वहीं वापसी के दौरान बीसफुटा पुल चौक, बैरिया चौक, सुदना, जेलहाता होते छहमुहान पहुंचेगी. दूसरी बस छहमुहान से रेड़मा चौक, ठाकुरबाड़ी होते हुए चियांकी पार्क तक जायेगी. वापसी के दौरान रांची रोड ठाकुरबाड़ी से दो नंबर टाउन, बेलवाटिका चौक, सुभाष चौक होते हुए छहमुहान पहुंचेगी. इसी तरह तीसरी बस छहमुहान से रेड़मा चौक, जीएलए कॉलेज रोड, पोखराहा खुर्द तक जायेगी. वापसी में रेड़मा चौक, बाइपास रोड, बैरिया चौक, गायत्री मंदिर रोड होेते हुए वापस होगी. चौथी बस शाहपुर विवेकानद चौक, नयी मुहल्ला, मंगरदाहा पेट्रोल पंप तक जायेगी. वापसी के दौरान शाहपुर पनेरी बांध चौक, चैनपुर, चट्टीपार, कल्याणपुर होते हुए वापस होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है