14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ गिरने से चार पुलिसकर्मी घायल

पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार की अहले सुबह की घटना, दो घायल रिम्स रेफर

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार की अहले सुबह पेड़ गिरने से कार्यालय के समीप खड़े आरक्षी नित्यानंद महतो, जयदेव सिंह, हवलदार इमामुद्दीन अंसारी व होमगार्ड जवान नागेंद्र मिश्रा जख्मी हो गये. सभी को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने आरक्षी नित्यानंद महतो व जयदेव सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर कर दिया. टाउन इंस्पेक्टर सह प्रभारी सार्जेंट मेजर सुरेश राम ने बताया कि अचानक पेड़ गिरने से चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं. जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट आयी है. चिकित्सक ने दो पुलिसकर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया है. जबकि दो पुलिसकर्मी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है. चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार छतरपुर. महावीर चौक के समीप से दो जून को चोरी हुई बाइक (जेएच03एजी-9681) को पुलिस ने मेदिनीनगर से बरामद कर लिया है. वहीं चोरी की घटना में संलिप्त सरईडीह गांव के महेंद्र साव के पुत्र मंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि मंटू कुमार महावीर चौक के पास शादाब मेडिकल के पास खड़ी सुधीर कुमार की बाइक चोरी कर ले भागा था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम को सूचना मिली कि मंटू कुमार मेदिनीनगर शहर में चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में है, जिसके बाद उसे बाइक सहित दबोच लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें