बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त
प्रतिवेदन डीएमओ को भेजा गया
हरिहरगंज. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. ढाब गांव के पास शुक्रवार की रात बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जबकि पुराने सीएचसी भवन के समीप से शनिवार की अहले सुबह बालू से लदे दो ट्रैक्टर पकड़े गये. पुलिस सभी ट्रैक्टर को थाना ले आयी है. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि इसका प्रतिवेदन डीएमओ को भेज दिया गया है. डीएमओ के प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
चोरी का आरोप गिरफ्तार
पड़वा. पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि दुलही गांव के बिहारी साव के घर से चांदी का सामान चुराने के आरोपी गड़ेरियाडीह के नंदकिशोर पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में भुक्तभोगी ने आवेदन दिया था.फरार वारंटी गिरफ्तार
हरिहरगंज. पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त बेलोदर गांव निवासी जफर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है