सिरफिरे भाई ने की अजीबोगरीब हरकत, दांव पर फुफेरी बहन की प्रतिष्ठा, बारात आने पर जान मारने की धमकी
पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चार साल पहले सिरफिरे भाई ने अपनी ही फुफेरी बहन की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया था और अब उसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
हुसैनाबाद (पलामू). सिरफिरे भाई की अजीबोगरीब हरकत के कारण पलामू में एक बिटिया की शादी टूटने की कगार पर है. इतना ही नहीं, लड़की के होने वाले पति को बारात के दिन गोली मारने की धमकी भी दी जा रही है. इससे दोनों पक्ष चिंतित हैं. पीड़िता की मां ने हुसैनाबाद थाने में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
सोशल मीडिया में कर दिया वायरल
पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चार साल पहले सिरफिरे भाई ने अपनी ही फुफेरी बहन की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया था और अब उसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. इस मामले को लेकर पीड़िता की मां ने सिरफिरे युवक मुन्ना पाल के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारनियोजन पोर्टल का किया उद्घाटन, 75 फीसदी स्थानीय को ऐसे मिलेगी नौकरी
बारात के दिन गोली मारने की धमकी
पलामू के हुसैनाबाद थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने कहा है कि करीब चार साल पूर्व उनकी नाबालिग लड़की की मांग में उसके फुफेरे भाई ने जबरन सिंदूर डाल कर साथ में फोटो खिंचवा लिया था. इस घटना के बाद सगे संबंधियों ने इस बात को नादानी समझकर सुलझा दिया था. अब उनकी बेटी का रिश्ता तय हो चुका है. 10 मई 2023 को शादी की तारीख निर्धारित है. अब उसी पुरानी फोटो को लड़की की होने वाली ससुराल (दामाद) में भेजकर युवक धमकी दे रहा है कि अगर तुम उससे शादी करोगे तो बारात के दिन तुम्हें गोली मार देंगे.
हुसैनाबाद थाने में मामला दर्ज
सिरफिरे युवक ने धमकी देते हुए कहा है कि उसने लड़की से शादी कर ली है. वह उसकी पत्नी है. पीड़िता की मां ने कहा है कि इसकी इस हरकत से उनकी लड़की का रिश्ता टूटने की कगार पर है. इतना ही नहीं, सिरफिरा युवक मुन्ना पाल अब उन्हें भी धमकी दे रहा है. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.