24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये नहीं लौटाने पर दोस्तों ने मार डाला, तीन गिरफ्तार

पिंडरा गांव का 24 वर्षीय फुलेश्वर यादव उर्फ गुठल यादव गुरुवार से लापता था

मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के होटाई गांव के डेमा जंगल से पुलिस ने रविवार को एक शव बरामद किया. शव की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के कमल देव यादव के 24 वर्षीय पुत्र फुलेश्वर यादव उर्फ गुठल यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार फुलेश्वर यादव गुरुवार से लापता था. तीन दोस्तों ने ही शराब पीने के बाद फुलेश्वर यादव की हत्या कर शव को डेमा जंगल में फेंक दिया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को बरामद किया. वहीं इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर लेस्लीगंज व पांकी थाना पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र के होटाई गांव के डेमा जंगल से युवक का शव बरामद किया था. हत्या के आरोप में नगड़ी गांव के सोनू भुइयां समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार से लापता फुलेश्वर यादव की काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला लेस्लीगंज में दर्ज कराया था. रविवार की सुबह जानवर चराने के दौरान शव को ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक फुलेश्वर यादव ने आरोपियों से तीन हजार रुपये लिया था. आरोपियों द्वारा मांगने पर फुलेश्वर रुपये नहीं दे रहा था. इसे लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें