पूजा व हवन के बाद नवरात्र संपन्न
मेदिनीनगर : कलश स्थापना से लेकर कई जगहों पर चल रही नवरात्र पूजा व दुर्गा सप्तशती के पाठ का समापन हुआ. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा व हवन किया गया. रेड़मा ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का समापन हुआ. यज्ञाचार्य ने हवन के साथ महायज्ञ का समापन किया. […]
मेदिनीनगर : कलश स्थापना से लेकर कई जगहों पर चल रही नवरात्र पूजा व दुर्गा सप्तशती के पाठ का समापन हुआ. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा व हवन किया गया. रेड़मा ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का समापन हुआ. यज्ञाचार्य ने हवन के साथ महायज्ञ का समापन किया. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों ने अपने घरों में अनुष्ठान का आयोजन किया. कई लोगों ने पूजा अर्चना के बाद अपने घर में महावीरी झंडा लगाया. इसके अलावा प्रभु श्रीराम व हनुमान की पूजा अर्चना की गयी. देवी मंदिर व महावीर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अनुष्ठान हुआ. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर मंदिर में श्रद्धालु नहीं पहुंचे, लेकिन मंदिर के पुजारी द्वारा पूजा अनुष्ठान किया गया.