एमएमसीएच में पहली बार फुल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी
अॉपरेशन के बाद मरीज की हालत में सुधार
मेदिनीनगर. एमएमसीएच में गुरुवार की देर शाम पहली बार चंद्रमानी देवी नामक महिला का कूल्हा रिप्लेसमेंट किया गया. यह इलाज आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया. सर्जरी के बाद मरीज की हालत में सुधार है. महिला पाठकपगार, पिपराटांड़ की रहने वाली है. डीसी शशि रंजन ने संज्ञान में आने के बाद मरीज का त्वरित ऑपरेशन करने का निर्देश दिया था. सिविल सर्जन डॉ अनिल ने सारी कागजी प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों की टीम बनायी. जिसमें डॉ प्रवीण, दीपक, हरिओम व सस्मिता शामिल किये गये. टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया. महिला का अस्पताल की तरफ से आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. ऑपरेशन में सहायक के रूप में नवीन, लव, दामोदर, प्रमिला, लीला व रीना का योगदान रहा. संपूर्ण कूल्हा प्रत्यर्पण के सफल ऑपरेशन के बाद डीसी ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी. कहा कि जिला प्रशासन अस्पताल को हर तरह की सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. डॉक्टरों ने शानदार काम किया है. सीमित संसाधनों के साथ एक सफल ऑपरेशन किया है. कोशिश है कि भविष्य में इस तरह के ऑपरेशन हेतु जिले वासियों को बाहर नहीं जाना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है