19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर बूथ पर प्रवास करें पूर्णकालिक कार्यकर्ता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताअों दिया जीत का मंत्र

मेदिनीनगर. भाजपा पलामू जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि पलामू के सभी पांचों विधानसभा में भाजपा की जीत हो, इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की जरूरत है. पूर्णकालिक कार्यकर्ता बूथ पर प्रवास करें. जिस बूथ पर हम कमजोर हैं, वहां मिलकर काम करें. लोकसभा चुनाव में हमारी जीत कार्यकर्ताओं की बदौलत हुई है. इसे विधानसभा में बरकरार रखने की जरूरत है. आज से हर जिला, मंडल व बूथ स्तर तक के प्रवासी पदाधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. विधानसभा चुनाव होने तक वहां पूर्णकालिक बनकर प्रवास पर रहेंगे. इससे उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर घर और हर कार्यकर्ता से उनका संपर्क स्थापित होगा. पलामू एवं गढ़वा जिला प्रभारी उत्तर प्रदेश के सड़क एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के प्राण हैं और प्रभारी होने के नाते मैं उनके सम्मान की रक्षा करूंगा. झारखंड की जनता को जागरूक कर यहां की गूंगी-बहरी सरकार को उखाड़ फेंकना है. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव को भी हमें चुनौती के रूप में लेना है. प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देश व समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करते हैं. चतरा सांसद सह पलामू जिला प्रभारी कालीचरण सिंह ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक का उद्देश्य सांगठनिक संरचना व मजबूती पर विचार करना होता है. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की संचालन ज्योति पांडेय ने किया. मौके पर विधायक आलोक चौरसिया, डॉ शशिभूषण मेहता व पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज कुमार, घुरन राम, श्याम नारायण दुबे, विपिन बिहारी सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, परशुराम ओझा, प्रेम सिंह, विभाकर नारायण पांडेय, विनोद सिंह, नरेंद्र पांडेय, उदय शुक्ला, दुर्गा जौहरी, राजधनी यादव, अरुणा शंकर, मंगल सिंह, प्रभात कुमार भुइयां सहित काफी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें