Loading election data...

सरगना बिट्टू को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना क्षेत्र के चीरू गांव के हेन्हें टोला में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने गये पांच अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर गुरुवार की शाम पुलिस के हवाले किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:55 PM
an image

फोटो 22 डालपीएच- 2 प्रतिनिधि, छतरपुर थाना क्षेत्र के चीरू गांव के हेन्हें टोला में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने गये पांच अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर गुरुवार की शाम पुलिस के हवाले किया था. इसके अलावा इस गैंग के सरगना बिट्टू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि हेन्हें टोला के अखिलेश यादव की पत्नी रूपमणि देवी ने इन सभी पांच अपराधियों के अलावे मंदेया गांव के हारून खान, बगईया पंचायत के पूर्व मुखिया जीतू यादव, हेन्हें टोला के सोहराई यादव और उसकी पत्नी रिंकी देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करायी है. रूपमणि देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर सोहराई यादव ने कब्जा करने का प्रयास किया था. उसने अपने रिश्तेदार जीतू यादव से सहयोग मांगा था. जीतू यादव के निर्देश पर ही हारून खान अपने सहयोगियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए भेजा था. गुरुवार को उक्त अपराधी हथियार लेकर सोहराई के साथ उनके घर पर पहुंचे और बक्सा का ताला तोड़कर आभूषण निकाला.उसके गला से सोने का चेन व कान का बाली लूट लिया. साथ ही विवादित जमीन पर लगे फसल को उखाड़ कर फेक दिया.कब्जा करने की नीयत से जमीन का जुताई कर रहा था. जिसका विरोध करने पर सभी आरोपियों को महिलाओं के साथ दुर्वयवहार किया और जान से मारने की धमकी दी. रुकमणी देवी का आरोप है कि सोहराई की पत्नी रिंकी देवी द्वारा उसके छोटे देवर मिथिलेश की हत्या करने की नियत से हसुआ से रेत दिया.वहां मौजूद महिलाओं ने मिथिलेश को बचाया. महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग जुटने लगे.इसे देखकर अपराधी भागने लगे.जिसे महिलाओं ने पांच अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों के चार बाइक को भी जब्त कर लिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी आरोपियों को पकड़कर थाना ले गयी. गुरुवार को देर रात इस घटना के मुख्य सरगना सुनील सिंह उर्फ बिट्टू सिंह गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने खजुरी नौडीहा के चंदन कुमार उर्फ चंदन पटेल, आकाश कुमार सिंह,खैरादोहर के हामिद रजा,प्रियांशु राज सिंह,खाटीन के शमीम पवड़िया उर्फ शमीम अब्बास सहित गिरोह के सरगना सुनील कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पांच मोबाइल,चार बाइक,गांजा की पुड़िया,चिलम,ड्रग्स लेने वाली पाइप,एक हसुआ,चार लाठी सहित अन्य सामान बरामद किया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,शुशील कुमार,राजीव कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version