झारखंड: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हथियार के साथ दो अरेस्ट
थाना प्रभारी जगननाथ धान ने बताया कि थाना क्षेत्र के जपला पथरा मुख्य पथ के लंगरकोट पहाड़ी के समीप बीते 27अप्रैल को जमुआ गांव निवासी बीगन राम की बाइक और मोबाइल की लूट हुई थी. बिगन राम ने इस मामले को लेकर हुसैनाबाद थाना मे अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
हुसैनाबाद (नौशाद): पलामू पुलिस को आज रविवार को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने सड़कों पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है और गिरोह में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों में हैदरनगर थाना क्षेत्र के सरहु गांव के ज़रही टोला निवासी लवकुश कुमार उर्फ गोलू व हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूअरी गांव टोला टीकरपर निवासी आकाश कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह का नाम शामिल है.
इस संबंध में थाना प्रभारी जगननाथ धान ने बताया कि थाना क्षेत्र के जपला पथरा मुख्य पथ के लंगरकोट पहाड़ी के समीप बीते 27अप्रैल को जमुआ गांव निवासी बीगन राम की बाइक और मोबाइल की लूट हुई थी. बिगन राम ने इस मामले को लेकर हुसैनाबाद थाना मे अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस लूट को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर एक टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया था. अनुसंधान के दौरान लूटी गई मोबाइल की तकनीकी शाखा के सहयोग से लुटेरों के घर तक पहुंचने और छापेमारी में पुलिस टीम को मदद मिली. छापेमारी के दौरान लवकुश के घर से लूटी गई बाइक (JHO3G 4500), एक नाली बंदूक, एक तेजधार चाकू व एक स्मार्ट फोन व आकाश के पास से छीना गया मोबाइल बरामद किया गया.
दोनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मेदिनीनगर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी जगांनाथ धान, एस आई, शौरभ कुमार, अनुसंधानकर्ता, एएसआई बादल मुर्मू, राजमोहन राम, शंकर राम, पंचानंद प्रसाद सिंह, नंदकेश्वर राम शामिल थे.