Chhath Puja: पलामू में कोयल रिवर फ्रंट पर होगी गंगा आरती

इस वर्ष अमानत के तर्ज पर कोयल रिवर फ्रंट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया है. इसमें अयोध्या से पहुंचे विद्वान शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 1:23 PM

नगर निगम की प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया. घाटों की निजी स्तर पर जेसीबी से सफाई कराया जा रहा है. श्रीमती शंकर ने चैनपुर के तालाब छठ घाट, अमानत व कोयल नदी छठ घाट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाटों की सफाई करायी जा रही है. प्रत्येक वर्ष की तरह शिवाजी मैदान में 17 नवंबर शुक्रवार को नहाय खाय के दिन 12:30 बजे एवं चैनपुर के सूर्य मंदिर छठ तालाब के प्रांगण से चैनपुर, शाहपुर के छठ व्रती के लिए 11 बजे से चेंबर के नेतृत्व में नि:शुल्क छठ सामग्री का वितरण किया जायेगा.

श्रीमती शंकर ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में छठव्रती पहुंचकर छठ पूजन सामग्री प्राप्त कर लें. उन्होंने कहा कि किसी भी छठव्रती को अभाव में छठ पूजा करने से वंचित नही होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि छठ पूजा हिंदुओं का महान पर्व है और यह आस्था से जुड़ा है. सिंगरा स्थित अमानत नदी में लायंस क्लब एवं निगम प्रशासन के द्वारा छठ पूजा को लेकर पूरी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी घाट पर अगर सफाई नही हुई है, तो उनसे संपर्क संपर्क कर सकते है. ताकि समय से घाटों की सफाई करायी जा सके. इस वर्ष अमानत के तर्ज पर कोयल रिवर फ्रंट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया है. इसमें अयोध्या से पहुंचे विद्वान शामिल होंगे. चेंबर परिवार के सौजन्य से गंगा आरती की शुरुआत की जा रही है. इससे कोयल रिवर फ्रंट पर भव्यता बढ़ेगी.

Also Read: पलामू में आपसी विवाद की वजह से युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Next Article

Exit mobile version