मेदिनीनगर.
रामनवमी को लेकर मंगलवार को शहर थाना परिसर में मिलन सह सम्मान समारोह हुआ. आयोजन मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल ने किया. समारोह में मुहर्रम कमेटी के लोगों ने श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के पदधारियों को सम्मानित कर आपसी प्रेम-भाईचारा प्रगाढ़ बनाने का संकल्प लिया. अध्यक्षता मुहर्रम कमेटी के जेनरल खलीफा शहरयार अली ने की. संचालन कमाल खान ने किया. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि पर्व-त्योहार मिल-जुलकर रहने का संदेश देते हैं. इस संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है. रामनवमी खुशी से मनायें. लेकिन प्रेम-भाईचारा कायम रखे. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि पूर्वजों द्वारा शुरू की गयी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार किया जायेगा. इसके लिए दोनों समुदाय के लोग तत्पर रहेंगे. शहरयार अली ने कहा कि हर हाल में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार रखी जायेगी. समारोह में सरपरस्त मुमताज खान, पप्पू अजहर, नसीम खान, सोनू खान, मो कलाम, बादल, रागिब खान, नक्की खान, अरशद, दानिश, बादल, जाबिर खान, मिठू खान, शाहबाज आलम, हिकमतयार अली सहित कई लोगों ने थाना प्रभारी, ट्रैफिक प्रभारी, जेनरल अध्यक्ष सहित कई लोगों को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.