15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान से गांजा बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

पुलिस को दुकान में अवैध रूप से गांजा की बिक्री की मिली थी सूचना, छापेमारी में 360 ग्राम गांजा बरामद

हरिहरगंज. पिपरा पुलिस ने बानाडीह गांव स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर गांजा बरामद किया. मामले में दुकानदार दुधेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दुकान में अवैध रूप से गांजा की बिक्री करता था. सूचना मिलने के बाद छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि दुकानदार द्वारा अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जा रही है. जिसके आधार पर छापेमारी कर किराना दुकान से 360 ग्राम गांजा बरामद किया गया. साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में एसडीपीओ के अलावे पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे. आठ क्विंटल जावा महुआ बरामद मेदिनीनगर. पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के ताली गांव से पुलिस ने जावा महुआ बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी ताली गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनायी जा रही है. जिसके बाद नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. पुलिस ने महुआ शराब बनाने के लिए बड़े ड्राम में रखे गये आठ क्विंटल जावा महुआ को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. जिंजोई नदी घाट से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त पाटन. नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तिसीबार स्थित जिंजोई नदी बालू घाट से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. थाना प्रभारी को रात्रि में अवैध बालू की ढुलाई की सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना लाया गया व मामले को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन कार्यालय भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें