वार्ड दो में कूड़ा कचरा का अंबार

शहर के वार्ड नंबर दो के कई गली-मुहल्लों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने की वजह से जगह- जगह पर कूड़ा कचरा फैला हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:40 PM

मेदिनीनगर. शहर के वार्ड नंबर दो के कई गली-मुहल्लों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने की वजह से जगह- जगह पर कूड़ा कचरा फैला हुआ है. वार्ड के आजाद नगर, पटेल नगर, राजनगर सहित कई मुहल्लों के सड़कों की सफाई नहीं हो रही है. नाली भी जाम है. लोगों ने बताया कि सिर्फ मुख्य सड़कों पर ही झाड़ू लगाया जाता है. शेष गली मुहल्लों में कूड़ा कचरा फैला है. निगम के पदाधिकारी भी मुख्य सड़क की साफ सफाई का निरीक्षण कर चले जाते हैं. मुहल्लों की सड़क व नाली की क्या स्थिति यह उन्हें नजर नहीं आता है. दुर्गा गैरेज स्थित विजय जेनरल किराना दुकान से लेकर न्यू फैमिली रेस्टूरेंट तक नाली की सफाई कई माह से नहीं की गयी है. नाली से उठ रहे दुर्गन्ध के कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. गंदगी के कारण मच्छर बढ़ गये हैं. इससे कई लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. न्यू फैमिली रेस्टूरेंट के पीछे व बगल से गुजरी पीसीसी सड़क की सफाई कई माह से नही हुई है. दवा व्यवसायी विजय सिन्हा व सेवानिवृत्त बैंककर्मी अरुण मिश्रा के घर के पास कूड़ा फैला हुआ है. लोगों ने बताया कि माह दो माह में कभी कभार ही सड़क पर झाडू लगाया जाता है. सड़क पर हमेशा कूड़-कचरा फैला रहता है. लोगों ने विभाग के पदाधिकारियों से नियमित साफ-सफाई कराने की मांग की है, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके. प्रत्येक वर्ष विभाग को टैक्स देते हैं. लेकिन निगम से जो सुविधा मिलनी चाहिए, वह नही मिल पा रही है. कई वर्षों से सुदना जलापूर्ति केंद्र से गंदे जल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन विभाग सब कुछ जानबूझकर भी इस ओर अनजान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version