14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतरपुर में खुला जेंडर रिसोर्स सेंटर, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया ऑनलाइन उदघाटन

प्रखंड कार्यालय परिसर में जेंडर रिसोर्स सेंटर सह गरिमा केंद्र खुला. सोमवार को ऑनलाइन शुभारंभ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया.

छतरपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में जेंडर रिसोर्स सेंटर सह गरिमा केंद्र खुला. सोमवार को ऑनलाइन शुभारंभ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिता केरकेट्टा ने फीता काट कर केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि सरकार ने विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इसके अलावा जेंडर अभियान 3.0 की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि छतरपुर आजीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के प्रयास से यह केंद्र खुला है. उन्होंने जेंडर रिसोर्स सेंटर सह गरिमा केंद्र के महत्व और उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. बताया कि हिंसा पीड़ित महिला को सहायता देना, लैंगिक असमानता को दूर करना, कानूनी सलाह व मनोवैज्ञानिक परार्मश देना, महिलाओं के हक अधिकार की रक्षा के लिए सरकार की योजना का लाभ दिलाना इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य है. यह केंद्र अपने उदेश्यों को हासिल करें, इसके लिए सक्रियता के साथ सामूहिक प्रयास की जरूरत है. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को लैंगिक हिंसा के खिलाफ समुदाय आधारित संगठन की आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही इस केंद्र के सफल संचालन के लिए गठित कमेटी के कार्य एवं उसकी जिम्मेवारी की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन आइपीआरपी अर्चना देवी ने किया. मौके पर जेएसएलपीएस के कर्मी, सीएलएफ के पदाधिकारी, डीएमएसडी प्रवीण कुमार, बीपीएम अविनाश कुमार, बीपीओ राजेश भगत, गांगी सोय मुर्मू, जीसीआरपी अनीता, प्रेमा, शोभा, कवि, कांति, जितेंद्र, पिंटू, मीणा, नूरी, विक्की सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें