22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से जेनरल स्टोर में लगी आग, सामान खाक

दुकानदार ने किया 17 लाख के नुकसान का दावा

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के मेन बाजार श्री राघो मार्केट स्थित विनय कुमार सिंह की शृंगार सह जेनरल स्टोर में मंगलवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया. भुक्तभोगी के अनुसार घटना में करीब 17 लाख का नुकसान हुआ है. दुकानदार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी दुकान बंदकर घर गये थे. मंगलवार की अहले सुबह दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दुकान पहुंचकर ताला खोला, तो अंदर आग की लपटें उठ रही थी. इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के करीब डेढ़ घंटे के बाद हुसैनाबाद के अग्निशमन कर्मी पहुंचे. जिसके बाद आग बुझायी गयी. तब तक दुकान का सभी सामान जलकर खाक हो चुका था. भुक्तभोगी विनय कुमार सिंह बेलोदर गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद वह काफी आहत हैं. उन्होंने बताया कि दुकान ही जीविकोपार्जन का सहारा था. हरिहरगंज में अग्निशमन वाहन नहीं है. हुसैनाबाद से वाहन के आने में काफी समय लगता है. तब तक काफी नुकसान हो जाता है. इधर, शहरवासियों का कहना है कि बिजली की लचर व्यवस्था होने के कारण लो व हाइवोल्टेज होने से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे दुकान में आग लगी. भाजपा के राजीव रंजन, वैश्य जागृति मंच के अध्यक्ष गंगा जायसवाल, संजय जायसवाल, राजकुमार गौतम, जगन सिंह ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने बिजली विभाग से जर्जर बिजली तार व पोल को ठीक करने की मांग की. यह भी कहा कि अग्निशामक वाहन अनुमंडल या प्रखंड स्तर पर उपलब्ध होने से आग पर शीघ्र काबू पाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें