पाटन : पलामू (Palamu) जिले के पाटन थाना क्षेत्र में मेराल के सुरंगाही नाला के पास बुधवार की सुबह एक छात्रा का शव (dead body ) बबुल के पेड़ से लटकता पाया गया. सूचना मिलते ही पाटन पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है. मृतका की पहचान सोनम कुमारी के रूप में की गई है. वह पाटन के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा थी. कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown ) के कारण स्कूल बंद कर दिया गया था. इसके बाद वह अपने घर आ गई थी.
Also Read: Breaking News: देश में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा मामले, एक हजार से ज्यादा हुआ मौत का आंकड़ा
मृतका के परिजनों के अनुसार लॉकडाउन में सोनम स्कूल से घर आ गई थी. रात में वह अपनी दादी के साथ सोयी थी. रात करीब दस बजे वह अपनी दादी से शौच के लिए बाहर जाने की बात कही और घर से बाहर निकल गई. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. रात में किसी को यह भान भी नहीं रहा कि वह शौच के बाद वापस नहीं लौटी है. जब सुबह घर के सदस्य जगे तो उन्होंने देखा कि सोनम घर में नहीं है. इसके बाद परिजन परेशान हो गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
Also Read: Research on coronavirus in Jharkhand : कोरोना वायरस पर रिसर्च करेगा रांची विश्वविद्यालय
मृतका सोनम के पजिन जब उसकी खोजबीन को लेकर बेहद परेशान थे, तभी उन्हें बबुल के पेड़ पर उसके शव की जानकारी मिली. परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद पाटन पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी आशीष खाखा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव के अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.