विश्रामपुर. रेहला थाना क्षेत्र के केतात खुर्द गांव में एक युवती की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार रात्रि 8.45 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद रेहला थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार केतात खुर्द गांव के नन्हकू राम की 25 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी उर्फ रूबी कुमारी अपनी मां कबूतरी देवी के साथ घर पर थी. उसके पिता व भाई दूसरे राज्य में काम करने गये हुए हैं. परिजनों ने बताया कि बीती रात 8.30 बजे रूबी घर से बाहर निकली थी. कुछ देर बाद उसकी मां बाहर आयी, तो देखा कि घर के सामने लहसुन के खेत में उसका शव पड़ा हुआ है. मृतका के गले में गहरा निशान है. जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. उसके चेहरे पर भी खरोंच का निशान है. पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को गुरुवार की सुबह मिली. जिसके बाद रेहला थाना प्रभारी दीप नारायण पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जिसमें से मृतका के भाई का साला विकास कुमार व दूसरा युवक उसका पड़ोसी है. पुलिस निरीक्षक श्री पासवान ने कहा कि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
तीन माह बाल सुधार गृह में भी रह चुकी थी मृतका
मृतिका रूबी कुमारी अपने प्रेमी के साथ 2019 में घर से फरार हुई थी. परिजनों ने इस संबंध में रेहला शुक्र बाजार के किशुन डोम के पुत्र नीरज राम पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों को कुछ दिनों के बाद बरामद कर लिया था. उस वक्त रूबी की उम्र 18 वर्ष नहीं हुई थी. इसलिए नीरज को जेल व रूबी को बाल सुधार गृह भेजा गया था. वयस्क होने के बाद उसे बाल सुधार गृह से छोड़ा गया. जिसके बाद उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ शादी कर ली थी. लेकिन दो वर्ष पूर्व वह पति से अलग होकर अपने मायके में रहने लगी थी. इस दौरान उसका एक बेटा भी हुआ था, जो अपने पिता के साथ रहता है. इस वर्ष उसकी दूसरी शादी की चर्चा चल रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रूबी की नजदीकियां अपने भाई के साले विकास के साथ बढ़ी थी. उसके साथ अक्सर बाहर घूमने भी जाती थी. बताया जा रहा है कि घटना के समय विकास मृतका के घर पर ही मौजूद था. पुलिस ने विकास को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है