प्रेमिका ने की चिकित्सक प्रेमी की हत्या, गिरफ्तार
हत्या के बाद पुलिस को खुद फोन कर दी पति की आत्महत्या की सूचना
छतरपुर. छतरपुर के बारा में ग्रामीण चिकित्सक अनुज कुमार यादव की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही कर दी. घटना रविवार की रात करीब 9:30 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बारा स्थित किराये के मकान से ग्रामीण चिकित्सक का शव बरामद किया. बताया जाता है कि मृतक की प्रेमिका सोनी ने छतरपुर पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद वह खुद थाना पहुंची और मुंशी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद वह थाना से निकल गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. लेकिन हत्या की जानकारी न तो मकान मालिक को थी और न ही किराये में रहने वाले अन्य लोगों को. मृतक अनुज का शव फर्श पर पड़ा था. उसके गले में गमछा लपेटा हुआ था और मुंह से खून निकल रहा था. पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की सूचना देने वाली मृतक की कथित पत्नी की तलाश में जुटी. उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर मेदिनीनगर से उसे गिरफ्तार किया. दोनों पहले से शादीशुदा : पूछताछ के दौरान सोनी ने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि दोनों शादीशुदा थे फिर भी प्रेमी-प्रेमिका के रूप में रहते थे. सोनी चैनपुर थाना क्षेत्र के कुई गांव की रहने वाली है. उसकी दो शादी हुई थी. जबकि अनुज भी शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं. जो नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के भीतिहरवा गांव में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण चिकित्सक अनुज कुमार यादव नौडीहा बाजार में निजी अस्पताल का संचालन करता था. सोनी वहां नर्स का काम करती थी. वह चार माह से बारा के विनोद प्रजापति के घर में किराये पर कमरा लेकर रह रही थी. वह नौडीहा बाजार नहीं जाती थी. इधर मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि अनुज दोपहर एक बजे तक नौडीहा स्थित अपने निजी अस्पताल में था. इसके बाद मोबाइल छोड़कर निकल गया. देर शाम तक उसके नही लौटने पर खोजबीन शुरू की. देर रात घटना की सूचना किसी ने मोबाइल पर दी. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि आरोपी महिला सोनी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि कुछ दिनों से अनुज कुमार यादव के साथ उसका विवाद चल रहा था. दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. रविवार को भी उनके बीच झगड़ा हुआ था. महिला ने अनुज से छुटकारा पाने के लिए घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है