मालगाड़ी से बच्ची का दोनों पैर कटा, दो घंटे रेलवे ट्रैक जाम

आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम रखा, कई ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:45 PM

विश्रामपुर/मेदिनीनगर. मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बच्ची का दोनों पैर कट गया. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जाती है. बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार करकट्टा गांव के मनोज पाल की आठ वर्षीय पुत्री दीपिका कुमारी अपनी मां के साथ सिगसिगी में महायज्ञ देखने आयी थी. घर लौटने के दौरान वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गयी. जिसमें उसका दोनों पैर कट गया. विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने एमएमसीएच भेज दिया है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शाम करीब छह बजे रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस कारण 10 मालगाड़ी व दो यात्री ट्रेन (शटल व बीडीएम) का परिचालन बाधित रहा. इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह, रेलवे पुलिस, राजकीय रेल पुलिस व रेहला थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंची. ग्रामीणों से वार्ता कर रेलवे ट्रैक को खाली कराया. तब दो घंटे बाद रेल यातायात सामान्य हो पाया. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि करीब दो घंटे आवागमन बाधित रहने से करीब 30 लाख के राजस्व का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों के साथ समझौता होने के बाद करीब आठ बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version