नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र की चराई टू पंचायत के हरिडीह में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पैक्स का उदघाटन किया. मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि मेरा इस क्षेत्र से 44 साल का राजनीतिक अनुभव है. आज के पांच वर्ष पूर्व नौडीहा बाजार प्रखंड में माओवादियों का नियंत्रण था. प्रशासनिक स्तर पर या राजनीतिक स्तर पर स्वतंत्र रूप से कार्यक्रम नहीं कर सकते थे. लेकिन आज स्थिति में बदलाव हो गया. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर धान केंद्र क्रय खोला गया है, उस उद्देश्य को जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी सहकारिता विभाग और क्रय केंद्र की एजेंसियां के माध्यम से पूरा होनी चाहिए. सूचना बहुत मिलती है कि बड़े-बड़े किसानों का धान का क्रय तो हो जाता है, लेकिन छोटे किसानों का धान का क्रय नहीं हो होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि धान के क्रय में गड़बड़ी करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई होगी. औने-पौने दाम पर धान खरीदने वाले मिलर हो या बिचौलिये वैसे लोगों पर कार्रवाई होगी. इसके बाद वित्त मंत्री ने प्रखंड क्षेत्र की करकट्टा पंचायत अंतर्गत गोरवा डोगरा के नाला पर, सरईडीह पंचायत के छठीयारी नाला पर और छतरपुर प्रखंड की बगिया पंचायत के ग्राम चोडार के मोरैनिया नाला पर लघु सिंचाई परियोजना हुसैनाबाद के तहत पक्की नाला निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, अंचल पदाधिकारी रामनारायण खलको सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है