प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य: डॉ रंजन
भीषण गर्मी एवं तेज धूप से जहां आम आदमी परेशान हैं
प्रतिनिधि:मेदिनीनगर भीषण गर्मी एवं तेज धूप से जहां आम आदमी परेशान हैं, वहीं सामाजिक सरोकार रखने वाले लोग जनसेवा में सक्रिय हैं. बढ़ते तापमान को देखते हुए सामाजिक संस्था जायंटस ग्रुप ऑफ डालटनगंज ने शहर के नावाटोली स्थित होटल निर्वाणा के समीप पनशाला खोली. रविवार को मुख्य अतिथि एमएमसीएच के डॉ आरके रंजन ने पनशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने संस्था के सेवा कार्य की सराहना की. कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है. भीषण गर्मी में आमजनों की सुविधा के लिए संस्था से जुड़े लोगों ने पनशाला खोलकर जनसेवा के प्रति अपने समर्पण भाव का परिचय दिया है. संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद मुर्तुजा ने कहा कि जायंट्स ग्रुप सामाजिक कार्यों एवं पीड़ित मानवता के प्रति समर्पित है.संस्था के लोग इस तरह के सेवा कार्य में हमेशा सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. सहज तरीके से लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही यह पनशाला खोली गयी. इसका सीधा लाभ राहगीरों को मिलेगा.यह पनशाला दो माह तक संचालित होगा.भविष्य में सेवा के क्षेत्र में कई गतिविधियां संचालित किया जायेगा. मौके पर संस्था के मंजीत आनंद,गौतम सेन गुप्ता,एसपी जायसवाल,दिलीप सिंह,राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,राजन सहाय,पंकज लोचन, जावेद अहमद,रोहित बजाज,गुड्डू खान एवं सहेली उड़ान के देवेंद्र कौर,प्रियंका आनंद सहित कई सदस्य मौजूद थे.