Loading election data...

रोप स्कीपिंग में प्रतिज्ञा व दीप्ति को स्वर्ण पदक

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:53 PM

मेदिनीनगर. डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इस अवसर पर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि खिलाड़ियों को मैदान पर देखकर अपने स्कूल का समय याद आ गया. इन बच्चों में 2028 के ओलिंपिक खिलाड़ियों की संभावना देख रहा हूं. डीएवी के प्राचार्य डॉ जीएन खान ने बताया कि मोहम्मद जावेद हुसैन डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा के पूर्व छात्र रहे हैं. वह अपने समय के अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं. डॉ खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रोप स्कीपिंग में 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका में प्रतिज्ञा मनप्पा डीएवी जामाडोबा धनबाद स्वर्ण, प्रियांशी कुमारी सिल्ली रजत एवं आराध्या पांडेय एनटीपीसी टंडवा ने कांस्य पदक प्राप्त किया. 17 वर्ष आयु वर्ग में दीप्ति पंडित डीएवी बोकारो स्वर्ण, डोली कुमारी उरीमारी ने रजत एवं मेधा भरेच नगर ने कांस्य पदक प्राप्त किया. भारोत्तोलन में 19 वर्ष आयु वर्ग एवं 55 किलोग्राम भार वर्ग में यशराज डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा ने स्वर्ण, अनुराज पांडेय बोकारो सेक्टर चार ने रजत तथा आकाश कुमार रजरप्पा ने कांस्य पदक प्राप्त किया. मौके पर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सरदार सतवीर सिंह राजा, सदस्य डॉ जय कुमार, सूबेदार कामाख्या नारायण सिंह, सूबेदार बृजेश शुक्ला, संजू शुक्ला, डॉ ए अंसारी, अशलेश कुमार पांडेय, प्राचार्य रोटरी स्कूल, पीपी गुप्ता, डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के प्राचार्य डॉ आरके साहू, खलारी के प्राचार्य कमलेश कुमार, भवनाथपुर के प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा, गढ़वा के प्राचार्य अजय कुमार चौबे, लातेहार के प्राचार्य जीके सहाय, सुजय कुमार मिश्रा प्राचार्य डीएवी सिमडेगा, दीपक तिवारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मीनाक्षी करण, प्रतिमा वर्मा, सुदेशना राय, जितेंद्र तिवारी, विद्या वैभव भारद्वाज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version