19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Friday: पलामू में मसीही विश्वासियों ने किये उपासना, चेतमा के कलवारी पहाड़ पर की क्रूस यात्रा

पलामू में ईसाई विश्वासियों ने पूरे विधि विधान के साथ गुड फ्राइडे मनाया. इस मौके पर महुआडांड स्थित चेतमा पल्ली के कलवारी की पहाड़ में क्रूस अपने हाथ में लेकर प्रभु यीशु के क्रूस मृत्यु को याद किया गया. बिशप थियोडोर ने कहा कि प्रभु यीशु हम मानव जाति से बहुत प्यार करते हैं

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू प्रमंडल के मसीही समुदाय के ख्रीस्त विश्वासियों ने गुड फ्राइडे का त्योहार पूरे विधि-विधान के साथ मनाया. प्रमंडल के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित सभी गिरजाघरों में विशेष आराधना, क्रूस उपासना एवं क्रूस रास्ता का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस मौके पर डाल्टनगंज ध्रमप्रांत के बिशप थियोडोर ने महुआडांड स्थित चेतमा पल्ली के कलवारी की पहाड़ में क्रूस अपने हाथ में लेकर प्रभु यीशु के क्रूस मृत्यु को याद किया.

पवित्र क्रूस की यात्रा ने गोलगाथा यात्रा और क्रूस मरण को दिलायी याद

शुक्रवार को दिन के तीन बजे सभी पल्ली वासी पहाड़ के नीचे एकत्र हुए और सभी बिशप थियोडोर के साथ मिलकर क्रूस की यात्रा करते हुए पहाड़ पर चढ़े जो प्रभु यीशु के गोलगाथा यात्रा और क्रूस मरण को याद दिलाती है. बिशप थियोडोर ने अपने संदेश में ईश्वर के प्रेम का सार समझाते हुए कहा कि प्रभु यीशु हम मानव जाति से बहुत प्यार करते हैं. प्रभु यीशु चाहते हैं कि हम सभी एक-दूसरे को वैसे ही प्यार करें. आज हम समाज में व्याप्त बुराइयों को देखते हैं. लोगों में एक-दूसरे के प्रति जो प्यार होना चाहिए वो खत्म होते जा रहा है. ऐसे ही समय में प्रभु यीशु हम सभों को एक-दूसरे से प्यार करने की आज्ञा देते हैं. इस मौके पर बिशप थियोडोर के साथ बिशाप सेक्रेटरी फा.प्रदीप बखला पल्ली पुरोहित फा. जेवियर कांडुलना, फा. बिलयाम, फा. सुरेश तिर्की, अमरदीप ब्रा. टोबियस सहित कई धर्मबहने और ख्रीस्त विश्वासियों ने भाग लिया.

प्रभु यीशु के त्याग एवं वालिदान को याद किया गया

पलामू का प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजाघर में शाम तीन बजे से चर्च अराधना शुरू हुआ. जिसके मुख्य अनुष्ठाता फादर अमित खाखा थे. यहां चर्च अराधना, क्रूस रास्ता एवं पवित्र क्रूस की उपासना किया गया.

Also Read: गुड फ्राइडे : यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाने की घटना को जीवंत देख मसीही विश्वासियों की आंखें हुई नम

पल्ली पुरोहित ने कराया धर्म विधि संपन्न

धर्म विधि को संपन्न कराने में चर्च के पल्ली पुरोहित फादर मौरिस कुजूर, फादर माइकल, अरविंद मुंडा, सेबेसतीयन, अनीस ने सक्रिय भूमिका निभाया. इस अवसर पर डाल्टनगंज धर्मप्रांत के विभिन्न पल्लियों से भी उपासक गण पहुंचकर आराधना में भाग लिया.

प्रभु यीशु प्रेम, त्याग एवं बलिदान का प्रतीक है

इस अवसर पर फादर अमित खाखा ने कहा कि प्रभु यीशु प्रेम, त्याग और बलिदान का प्रतीक है. मसीही विश्वासियों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. पुण्य गुरुवार की रात में यीशु ख्रीस्त को बंदी बनाकर राजा के पास लाया गया था, जहां राजा ने यीशु ख्रीस्त को प्राण दंड की सजा सुनायी. सभी मानव जाति के लिए आज का दिन यीशु ख्रीस्त के दु:ख भोग, प्राण पीड़ा तथा असहनीय कष्ट के समान है. ईसाई समुदाय के लोगों ने उपवास रखकर क्रूस रास्ता एवं पवित्र क्रूस की उपासना के साथ पूरे विश्व की मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना किया.

14 स्थानों पर याद किये गये प्रभु

इस दौरान यीशु ख्रीस्त के साथ घटी घटनाओं को 14 जगहों पर याद किया गया और सूली पर चढ़ने से पूर्व यीशु ख्रीस्त के द्वारा कहे गए सात क्रूस वाणियों को दोहराते हुए उस पर चिंतन-मनन किया गया. साथ ही जीवन में आनेवाली सभी कष्टों एवं समस्याओं का सामना करने के लिए प्रार्थना किया गया.

Also Read: झारखंड : खूंटी में मनाया गया गुड फ्राइडे, क्रूस रास्ते से प्रभु यीशु के दुःख भोग को किया याद

पवित्र बाइबल का भी पाठ किया गया

क्रूस रास्ता की धर्म विधि संपन्न होने के बाद मसीही विश्वासियों ने बाइबल का पाठ, प्रार्थना एवं क्रूस उपासना किया. इस दौरान बताता गया कि प्रभु यीशु ने प्रेम, त्याग एवं विश्व बंधुत्व का जो संदेश दिया है उसे आत्मसात कर समाज के जरूरतमंदों की सेवा में सक्रिय रहें. समाज में प्रेम भाईचारा को बढ़ावा देते हुए पीड़ित और असहाय लोगों का सेवा सहयोग करें. इस अवसर पर रोमन कैथोलिक चर्च के विभिन्न यूनिट के महिला पुरुष मसीही विश्वासी काफी संख्या में शामिल थे.

यूनियन चर्च में भी हुआ विशेष आराधना

इस अवसर पर शहर के सबसे पुराना चर्च यूनियन चर्च में भी विशेष आराधना किया गया. फादर प्रभु रंजन मसीही के नेतृत्व में डॉक्टर डोरा, ब्रदर उत्तम आदि ने बाईबल के अलग-अलग अध्याय का पाठ किया. फादर मसीही ने प्रभु यीशु के जीवनी का पाठ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें