मेदिनीनगर. रविवार को स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरजाघर में पदग्रहण समारोह हुआ. नये पल्ली पुरोहित फादर अरविंद मुंडा को पदग्रहण कराया गया. डालटनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोदोर मास्करेन्हास ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद पल्ली पुरोहित के पद पर अरविंद मुंडा को जिम्मेवारी सौंपी. नये पल्ली पुरोहित को गिरजाघर की कुंजी भी सौंपी गयी. मिस्सा पूजा के बाद मसीही विश्वासियों ने बिशप व नये पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा का स्वागत किया. मौके पर सहायक पल्ली पुरोहित फादर जार्ज तिग्गा, साधना सदन के निदेशक फादर यशवीर मिंज, सहायक कोषाध्यक्ष फादर सुमन मिंज, फादर बासिल डुंगडुंग, सीड्स अॉफ होप के निदेशक फादर मार्टिन, फादर इमामुएल केरकेट्टा, फादर अमरदीप केरकेट्टा के अलावा 25 धर्मबहनें, 50 धर्मबंधु सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.
मानव सेवा ही प्रभु की सेवा :
कार्यक्रम के दौरान बिशप ने प्रभु के संदेश को बताया. कहा कि सौभाग्य से प्रभु की सेवा का अवसर मिला है. प्रभु की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दें. प्रभु ने हम सबों का मानव सेवा के लिए चयन किया है. इसलिए वह हमें बुलाता है और जिम्मेवारी देकर सेवा का कार्य कराता है. बिशप ने कहा कि हम सभी अपने कर्तव्य का निर्वह्न भलीभांति करें. मानव सेवा ही प्रभु की सेवा है. पल्ली पुरोहित के रूप में प्रभु के नाम की सेवा करना, प्रार्थना करते हुए उसके विश्वास को बनाये रखना आवश्यक है. हम सभी प्रभु के वचन के अनुसार आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने पल्ली पुरोहित के कार्य व दायित्व के बारे में बताया. कहा कि सभी पल्लीवासियों के साथ मिलकर मन में सेवा का भाव रखते हुए प्रभु की योजना के अनुसार एक जिम्मेवार सेवक की तरह अपने दायित्व का निर्वह्न करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है