खुशखबरी! पलामू टाइगर रिजर्व में लंबे अरसे बाद दिखा बाघ, हाई अलर्ट जारी, आप भी देखें PHOTO
पलामू टाइगर रिजर्व के नॉर्थ डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर कुमार प्रजेश कांत जेना ने स्वयं इस बाघ की तस्वीर ली है. बाघ देखे जाने के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी वनकर्मियों को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
बेतला, संतोष कुमार. झारखंड के टाइगर रिजर्व में एक बाघ देखा गया है. इसका प्रत्यक्ष फोटो भी सामने आ गया है. यह बाघ पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के कुटकू वन प्रक्षेत्र में स्पॉट किया गया है. यह नर बाघ है. बताया जा रहा है कि नर बाघ पिछले दो दिन से इसी क्षेत्र में घूम रहा है. अब तक दो मवेशी को भी मारकर खा चुका है.
पीटीआर नॉर्थ डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर ने खुद खींची तस्वीर
पलामू टाइगर रिजर्व के नॉर्थ डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर कुमार प्रजेश कांत जेना ने स्वयं इस बाघ की तस्वीर ली है. बाघ देखे जाने के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी वनकर्मियों को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
फील्ड डायरेक्टर बोले – दो दर्जन से अधिक तस्वीरें ली गयीं
पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि प्रत्यक्ष रूप से बाघ देखे जाने के बाद दो दर्जन से अधिक तस्वीरें प्रत्यक्ष रूप से ली गयीं हैं. वहीं आसपास के जंगल में पूरी चौकसी बरतते हुए मवेशी की मौत पर उसके मालिक को तुरंत बाद मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है.
लंबे अरसे बाद बाघ देखे जाने से इलाके में खुशी
लंबे अरसे के बाद पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ के देखे जाने से इलाके में खुशी की लहर है. कुमार आशुतोष ने इसे सुखद संकेत बताया है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले इसे गढ़वा क्षेत्र में देखा गया था. बाघ की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
पीटीआर में दिखा था बाघ का मल
वर्ष 2020 में 15 फरवरी को बेतला इलाके में एक बाघिन की मौत हो गयी थी. इसके बाद से बाघ को नहीं देखा जा रहा था. पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ के मल को देखा गया था, जिसके आधार पर जंगल में बाघ के होने की पुष्टि की गयी थी. प्रत्यक्ष रूप से बाघ देखने से वनकर्मियों में खुशी का माहौल है.